लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा जला मजदूर
औरंगाबाद, अमृत विचार। कस्बा व पुलिस चौकी औरंगाबाद के खूंटी खुर्द मार्ग पर मंगलवार को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब गन्ना छीलते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर गन्ना छील रहे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। कई एकड़ गन्ने की फसल भी भड़की आग से जलकर नष्ट हो गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को दोषी ठहराया है।
कस्बा औरंगाबाद निवासी नीरज कश्यप (25) पुत्र मैकू नीरज अपने भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने अन्य साथियों के साथ खेत में गन्ना छीलने का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी मजदूर काम में व्यस्त थे। तभी अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई। गिरे हुए तार की चपेट में आने से नीरज की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईटेंशन लाइन गिरने से खेत में खड़ी कई एकड़ गन्ने की फसल में भी आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।
आग लगने और मजदूर की जिंदा जलकर हुई मौत की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। किसानों ने ट्रैक्टर और हैरों से गन्ने की फसल की जुताई कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। जिससे आग आसपास के खेतों में फैलने से बच गई। इस हादसे में कई एकड़ गन्ने की फसल जलने से किसानों को भारी नुकसान हुआ। नीरज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घर में रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस हाईटेंशन लाइन से यह हादसा हुआ, वह काफी समय से जर्जर हालत में थी। कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद लाइन को न तो बदला गया और न ही उसकी मरम्मत कराई गई। लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार हाईटेंशन लाइन में लोहे के तार का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन इस लाइन में कथित रूप से लोहे के तार लगाए गए थे, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
