अयोध्या और गोंडा दौरे पर उत्तराखंड के CM धामी : राष्ट्रकथा महोत्सव में होंगे शामिल, मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक विशेष दौरे पर हैं। यहां सीएम पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आयोजन में भाग लेंगे, जहां 'राष्ट्रकथा महोत्सव' का भव्य कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर CM धामी मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 2:20 से 3:20 बजे तक नंदिनी नगर स्थित नंदिनी निकेतन में आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कथावाचक सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के ओजस्वी प्रवचन रहेंगे, जो अध्यात्म और राष्ट्रप्रेम का अनोखा संगम प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री प्रतिभा खोज परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। विजेता छात्रों को स्कूटी और मोटरसाइकिल उपहार में दी जाएंगी। यह परीक्षा हर साल बृजभूषण शरण सिंह अपने जन्मदिन पर करीब 16 जिलों के ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए कराते हैं, ताकि दूरदराज के विद्यार्थियों में पढ़ाई का जोश बढ़े।

सीएम धामी का दौरा सुचारू रूप से चल रहा है। वे दोपहर करीब 2:15 बजे अयोध्या एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से गोंडा पहुंचे, जहां यूपी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने उनकी अगवानी की और पूरे कार्यक्रम में साथ रहे। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं – पूरे इलाके में पुलिस तैनात है और आयोजन स्थल के आसपास कड़ी निगरानी है।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 3:20 बजे मुख्यमंत्री अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में बृजभूषण के बेटे और सांसद करण भूषण सिंह उत्तराखंड जाकर मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दे चुके हैं।

संबंधित समाचार