UP: तेज रफ्तार डंपर ने 6 वर्षीय मासूम को रौंदा, दर्दनाक मौत
रामपुर, अमृत विचार। थाना स्वार क्षेत्र के ग्राम बिजार खाता में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 6 वर्षीय मासूम छात्र की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम बिजार खाता निवासी जाकिर का 6 वर्षीय पुत्र हसन गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था। परिजनों ने बताया कि दोपहर लगभग 12:30 बजे हसन टहलते हुए स्कूल को देखने गया था। इसी दौरान बिजार खाते के अड्डे पर सामने से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि मासूम की मौके पर ही सांसे थम गईं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना स्वार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना करने वाले डंपर को पकड़ लिया है। बच्चे के शव को पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
