रायबरेली में बदमाशों ने किया किसान पर चाकुओं से हमला, इलाज जारी... जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली जिले के हिलहा ग्राम में एक किसान के घर मंगलवार की देर रात छत के रास्ते से रस्सी के सहारे अज्ञात बदमाश घुस गए। घर में सो रहे किसान दंपत्ति को घर में घुसे कुछ लोग दिखे तो पड़ोसियों को आवाज लगाई। जब तक पड़ोसी कुछ मदद कर पाते तब तक पति को चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया। पत्नी की भी जमकर पिटाई की। सभी घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

मंगलवार देर रात करीब एक बजे हिलहा ग्राम में पवन बाजपेई के घर की छत पर चढ़े तीन बदमाश रस्सी के सहारे घर के आंगन में कूद गए। परिजनों की माने तो दो - तीन छत पर भी खड़े दिखे।  घर में कुछ लोगों की आने की आहट मिली तो पवन व उसकी पत्नी रिंकी जग गई। पड़ोसियों को आवाज लगाई तो तीनों युवको ने पवन पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसके चेहरे व पेट में चाकू से गोद कर गंभीर कर दिया। 

खून से लथपथ पति को देख  पत्नी रिंकी, उसका बेटा 12 वर्षीय बेटा ओम व बेटी 15 वर्षीय बेटी रिया चीखती चिल्लाती उनका विरोध किया तो बदमाशों ने रिंकी की भी लात घूसे से पिटाई की। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल दंपत्ति को सीएचसी लाई। चिकित्सकों ने पवन की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पत्नी रिंकी की हालत सामान्य बताई जा रही है। 

घटना की आंखों देखी बताते हुए किसान के 12 वर्षीय बेटे ओम बाजपेई व 15 बेटी रिया ने बताया कि तीन लोग आंगन में रस्सी के सहारे कूदे। दो - तीन लोग छत पर भी थे। दोनों ने बताया कि उनके मम्मी- पापा चिल्लाए तो आंगन में खड़े तीन लोगों ने उनके पापा को चाकू से मारना शुरू कर दिया। मम्मी को भी लातघूसों से जम कर पीटा। 

कुछ देर के लिए उनका गला भी दबा दिया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घायल किसान पवन बाजपेई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घर में घुसे लोगों व घटना के कारणों को तलाशा जा रहा है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अज्ञात लोगों की तलाश कर जल्द ही घटना का खुलासा भी होगा।

ये भी पढ़ें :
SIR: यूपी के वो शहर... जहां कटे सबसे कम नाम, डिटेल्स के साथ देखें पूरी लिस्ट

संबंधित समाचार