शहर में खुलेंगे 14 पॉली क्लीनिक...जगह-बजट सब फिक्स, विशेषज्ञों की कमी से संचालन अटका, जानें कब होगा शुरू
लखनऊ, अमृत विचार : लोगों को उनके घर के नजदीक बेहतर और विशेषज्ञ से इलाज मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पॉली क्लीनिकों खोलने जा रहा है। इसके लिए जगह भी तय कर ली गई है। अनुबंध पर निजी विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से बजट भी स्वीकृत हो गया है।
शहर में अभी 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) संचालित हो रहे हैं। इनमें एमबीबीएस डॉक्टर लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। मरीजों की इस समस्या को देखते हुए एनएचएम से पिछले वर्ष 14 पॉली क्लीनिक खोलने की योजना तैयार की गई थी। प्रत्येक पॉली क्लीनिक पर दो-दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इनमें ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, कैंसर विशेषज्ञ सहित अन्य विधाओं के डॉक्टर शामिल होंगे।इन पॉली क्लीनिकों में तैनात विशेषज्ञों को प्रतिदिन पांच हजार रुपये के मानदेय का प्रावधान किया गया है। वहीं, प्रत्येक क्लीनिक की स्थापना के लिए लगभग दस लाख रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि पॉली क्लीनिक खोलने के लिए स्थान तय कर लिया गया है। इसी माह विशेषज्ञों से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि फरवरी माह से सभी पॉली क्लीनिकों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
