Moradabad: श्रीराम वाटिका से मिलेगा सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुद्धि विहार आवास विकास क्षेत्र में विकसित की जा रही श्रीराम वाटिका से सांस्कृतिक विरासत व सामाजिक सौहार्द को नया आयाम मिलेगा। इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा कराना नगर निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वयं नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल कार्यों के प्रगति व गुणवत्ता की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

नगर आयुक्त ने वाटिका निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, डिजाइन अनुपालन एवं समयबद्धता की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा स्वीकृत डिजाइन, तकनीकी मानकों एवं गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप कार्य करने व निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर आयुक्त ने बताया कि महानगर में हरित आवरण को बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण तथा सास्कृतिक विरासत के संवर्धन के उद्देश्य से श्रीराम वाटिका को विकसित किया जा रहा है। यह नागरिकों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर एवं शांत वातावरण उपलब्ध कराएगी।

हरित थीम आधारित क्षेत्र विकसित किए जा रहे
वाटिका में आकर्षक लैंडस्केपिंग, व्यापक वृक्षारोपण, सुगम पाथवे, नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था और हरित थीम आधारित क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। वाटिका के केंद्र में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो इस स्थल को आध्यात्मिक शांति, नैतिक मूल्यों एवं सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनाएगी।

 

संबंधित समाचार