Sultanpur News: सड़क पार कर रही युवती को अज्ञात वाहन ने कुचला,मौत
आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने किया रोड जाम, कई थाने की पुलिस मौजूद
बिंदेश्वरीगंज, सुलतानपुर, अमृत विचार: धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीपरगांव स्थित पूरे राधे पंडित में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, पूरे राधे पंडित निवासी भुल्लुर की बेटी रूपा, 22 वर्ष, बुधवार को अपने घर से हलियापुर बेलवाई मार्ग पार कर रही थी। तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रूपा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।सूचना पर धनपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया।
हालात बिगड़ता देख मौके पर कुड़वार थाना प्रभारी तरुण पटेल, बल्दीराय थाना प्रभारी नारदमुनि सिंह, गोसाईगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एस डी एम बल्दीराय प्रवीण कुमार सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने परिजनों को समझा बुझा युवती के शव को थाने ले गए।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार का कहना है आरोपित वाहन पकड़ा गया है। युवती के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
