कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजन... DM से लगाई गुहार, जिंदा या मुर्दा किशोरी को बरामद कराए प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत  नौगंवातीर गांव की एक अनुसूचित जाति की किशोरी के संदिग्ध रूप से लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को किशोरी की मां निर्मला कोरी पत्नी छोटेलाल कोरी दर्जनों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी स्मिता बीते 10 जनवरी 2026 को गोमती नदी पुल के पास अपनी साइकिल, चप्पल व जैकेट छोड़कर एक पत्र छोड़ लापता हो गई थी। परिजनों को आशंका है कि किशोरी ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो गोताखोर बुलाए गए और न ही पुलिस द्वारा कोई ठोस छानबीन की गई। बार-बार थाना धनपतगंज के चक्कर लगाने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से परिजन बेहद आहत और परेशान हैं।

महिला ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अपने स्तर से पुलिस और गोताखोरों के माध्यम से किशोरी की तलाश कराई जाए और उसे जिंदा या मुर्दा, हर हाल में बरामद कराया जाए। साथ ही पूरे मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए। मामले की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर और संवेदनशील मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।

ये भी पढ़ें : 
पश्चिमी यूपी में शीतलहर का कहर... लखनऊ में सीजन की सबसे ठंडी सुबह, IMD का अलर्ट जारी 

 

 

संबंधित समाचार