जालौनः गौकशी के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जालौनः उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बुधवार देर रात गौकशी की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में स्वाट टीम जनपद जालौन एवं कोतवाली कोंच पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कहा कि 11 जनवरी को कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम कुदरा खुर्द एवं कुदरा बुजुर्ग के बीच खेतों के पास बम्बी में गौवंश के अवशेष पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर अवशेषों को ससम्मान दफन कराया और गौबध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं धरातलीय साक्ष्यों के आधार पर तीन शातिर अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। इसी क्रम में देर रात 13 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी में संलिप्त दो अभियुक्त पुनः घटना को अंजाम देने की फिराक में कोंच क्षेत्र में मौजूद हैं। कोंच पुलिस द्वारा ग्राम खोवा-रवा संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया।

इस पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई नियंत्रित जवाबी गोलीबारी में दोनों अभियुक्त घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्ला उर्फ जावेद (45) पुत्र लियाकत और असगर उर्फ अग्गस (46) पुत्र मूसा, निवासी मोहल्ला आराजी लाइन, थाना कोंच, जनपद जालौन के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध असलहे, और जिंदा व खोखा कारतूस, नगदी, एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, चाकू व चापड़ बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार