भीषण शीतलहर में कोई भी फुटपाथ पर न सोए, ठंड से बचाव के लिए प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ/गोरखपुर,अमृत विचार। भीषण शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोए। जिला प्रशासन, नगर निगम और सभी स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को रैन बसेरों में सम्मानजनक और सुरक्षित ठौर उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर से जनता को बचाने के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

बुधवार को गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने महानगर के बरगदवा और राप्तीनगर स्थित अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए वहां रह रहे लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में तथा बाहर मौजूद जरूरतमंदों में अपने हाथों से कंबल और भोजन का वितरण किया और आश्वस्त किया कि सरकार सेवा और संवेदनशीलता के भाव से उनके साथ खड़ी है।

शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में शीतलहर का प्रकोप गंभीर है। इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को युद्धस्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हर जिले में रैन बसेरों का संचालन बढ़ाया गया है, जरूरतमंदों में कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की।

ये भी पढ़ें :
दुनिया का तीसरा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे वाला शहर काशी, 16 मिनट में कैंट से पहुचेगें गोदौलिया 

संबंधित समाचार