बाराबंकी : शादी से पहले युवक की उठी अर्थी, क्रिकेट खेलते समय मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय मातम छा गया, जब क्रिकेट खेलते समय एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। अगले ही माह मृतक की शादी होने वाली थी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कैथा निवासी विराट यादव पुत्र स्व. रामसेवक शुक्रवार को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित मैदान में गांव के साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। 

खेल के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान में ही अचेत होकर गिर पड़ा। साथियों ने उसे तुरंत संभालने का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। घबराए साथियों ने इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में विराट को इलाज के लिए बेलहरा स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। 

वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक हुई मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि विराट यादव दो बहनों में इकलौता भाई था और परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां उसी के कंधों पर थीं। अगले ही माह उसकी शादी होने वाली थी। अचानक हुई इस घटना ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं।

संबंधित समाचार