नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह उर्फ भुल्लन वर्मा को हार्ट अटैक, लारी आईसीयू में हुआ सफल ऑपरेशन
बाराबंकी, अमृत विचारः भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम सिंह उर्फ भुल्लन वर्मा को शुक्रवार की शाम अचानक हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए लारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल जिलाध्यक्ष की हालत स्थिर है।
5.png)
सूत्रों के अनुसार, राम सिंह वर्मा को शाम के समय सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके कुछ ही देर बाद तबीयत काफी बिगड़ने लगी। फिलहाल उनका इलाज लारी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। जहां ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और समर्थक उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। राज्यमंत्री सतीश शर्मा समेत पार्टी के आला नेताओं ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर इलाज की जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
