Rampur: दबंगों से परेशान साप्ताहिक बाजार का व्यापारियों ने किया बहिष्कार, बढ़ा आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। सैफनी में शनिवार की साप्ताहिक बाजार में दबंगों द्वारा सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट के बाद व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया है। मामले में कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापारियों ने शनिवार को साप्ताहिक बाजार का बहिष्कार कर दिया है। 

व्यापारियों ने बताया कि दबंगों द्वारा दो बार मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं हुई। मामले के बाद दुकानदारों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी या कोई सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेगा। शनिवार को बाजार के मालिक दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए समझाते रहे। 

लेकिन दुकानदारों का कहना है कि 27 दिसंबर को की गई मारपीट में अगर कार्रवाई की गई होती तो झगड़ा नहीं बढ़ता लेकिन 7 जनवरी को फिर मारपीट की घटना की गई उसमें किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई न होने से सुरक्षा को लेकर असंतोष बना हुआ है। मामले में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। शुक्रवार शाम भी व्यापारियों ने हंगामा किया था।

संबंधित समाचार