रामपुर : पटवाई पुलिस ने 25 हजार के चार इनामी चोर किए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शराब की दुकानों को बनाते थे निशाना

रामपुर, अमृत विचार। थाना पटवाई पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी के 5 अभियोगों का अनावरण कर 25-25 हजार के इनामी 4 इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 18 पेटी चोरी की शराब व असलाह बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है।

4 जनवरी को इन चोरों ने क्षेत्र के एक शराब के ठेके से कुम्बल लगाकर शराब चोरी की थी।  मामले में सोमपाल निवासी ग्राम लोहा पटटी भागीरथ थाना मिलक रामपुर, अहसान निवासी आदर्श स्कूल के पास ज्वालानगर थाना सिविल लाइन रामपुर, राजा निवासी ग्राम मानपुर पट्टी थाना मूंढापांडे मुरादाबाद, नरेश निवासी ग्राम मढौली का मझरा थाना पटवाई रामपुर, पवन उर्फ अम्बे निवासी ग्राम लोहा पट्टी भगीरथ थाना मिलक रामपुर के नाम प्रकाश में आए थे। 9 जनवरी को थाना पटवाई व एसओजी टीम की संयुक्त टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि पिछले दिनों शराब की दुकानों में की गई चोरी से संबंधित 5-6 आरोपी फिर से ग्राम कमालपुर के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। अगर समय रहते पकड़ लिया जाये तो किसी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है। सूचना पर थाना पटवाई व एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी की गई। संयुक्त टीम पुलिस द्वारा चारों आरोपी सोमपाल, अहसान, राजा, नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से अवैध हथियार एवं चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर शुक्रवार को थाना पटवाई पर आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों के पास 2 तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, 1 चाकू, 2 लोहे की राड, 950 ग्राम कॉपर का तार,  कुल 18 पेटी शराब, जिसमें 810 क्वार्टर हैं। 1 वाहन छोटा हाथी, 1 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार थाना पटवाई, प्रभारी निरीक्षक एसओजी ब्रिजेश यादव, उप निरीक्षक रूप सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिपाल सिंह व राहुल कुमार। उपनिरीक्षक दीपक कुमार एसओजी व हेमराज सिंह, हेड कांस्टेबल हरिओम एसओजी शामिल रहे।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल की चोरी
पूछताछ दौरान चारों आरोपियों ने बताया कि थाना पटवाई क्षेत्र में एक दुकान में घुसकर दुकान के अंदर व बाहर खड़े जनरेटर के अल्टीनेटर का तार चोरी किया गया। 31 दिसंबर को थाना पटवाई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम सिलाई बडा व ग्राम एमी से भी देशी शराब के ठेके की दुकान से देशी शराब की पेटी चुराने की घटना को अंजाम दिया। थाना मिलक मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं थाना खजुरिया क्षेत्र के ग्राम बेगमाबाद में देशी शराब की दुकान से शराब की पेटी चुराने की घटना को अंजाम दिया। थाना खजुरिया में मुकदमा दर्ज हुआ।

संबंधित समाचार