रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान कर जीवन बचाने का लें संकल्प : डॉ. कजली गुप्ता
लखनऊ, अमृत विचार : रक्त का कोई विकल्प नहीं है और समाज के हर वर्ग को इसके लिए आगे आना चाहिए। विशेषकर स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे आम जनता में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करें। रक्तदान से कमजोरी नहीं होती, बल्कि व्यक्ति स्वस्थ रहता है। यह बात सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेश चंद्र पांडेय और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एसआर सिंह ने कहा कि रक्तदान एक अत्यंत पुनीत कार्य है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बच सकती है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
स्थापना दिवस के अवसर पर यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सदस्यों ने सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर सेवा कार्य किया। फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने इस अवसर पर देशभर में फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (पीएसएन) के गठन की घोषणा की। इसके तहत उत्तर प्रदेश के फार्मेसी छात्रों का एक मजबूत नेटवर्क विकसित किया जाएगा।
सुनील यादव ने अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, रोजगार सृजन सहित 14 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजे जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीपीए के पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, वरिष्ठ नेता केके सचान, सुभाष श्रीवास्तव, जी.सी. दुबे, प्रवीन यादव सहित बड़ी संख्या में फार्मेसिस्ट और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
