राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में जिले की खिलाड़ियों ने लहराया परचम, यूपी टीम में शामिल रहीं अयोध्या की खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण-छह रजत पदक 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: 22वीं सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप चैंपियनशिप में जिले की खिलाड़ियों ने उप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चार स्वर्ण पदक व छह रजत पदक जीत कर जिला व प्रदेश का परचम लहराया। तमिलनाडु के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी चेन्नई में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित हुई राष्ट्रीय जंप रोप चैंपियनशिप में प्रदेशीय बालिका टीम की ओर से प्रतिभाग कर एएलएस पब्लिक स्कूल की खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया।

स्पीडरिले अंडर-16 में शशि यादव, दीपिका यादव, आराधना सोनी व सपना पाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला व प्रदेश का गौरव बढ़ाया। स्पीड रिले अंडर-14 में अनन्या कुमारी, जागृति पांडेय, मानसी वर्मा, सुहानी कुमारी ने रजत पदक प्राप्त प्राप्त किया। फ्री स्टाइल अंडर-16 वर्ग में रीति गुप्ता व शिवांशी यादव ने रजत पदक हासिल किया।

उप्र टीम के कोच योगेंद्र सैनी व मैनेजर संजय यादव के नेतृत्व में प्रदेश टीम की खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उप्र जंप रोप संघ के अध्यक्ष तौसीफ अहमद लारी, सचिव असलम वारसी, एएलएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम निहोर यादव, निदेशक वीरेश यादव, माला यादव, पुष्पा यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार