Moradabad: 4 हजार उपभोक्ताओं की बिजली गुल, पानी की भी किल्लत
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक जनवरी से अब तक पीटीसी दौलत बाग और पीतल नगरी में रहने वाले हजारों उपभोक्ताओं को तीन बार लंबे समय तक बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ा है। अधिकांश भूमिगत लाइन वाले क्षेत्रों में हुए फॉल्टों की संख्या बढ़ी है और वहां बिजली विभाग समय से फाल्ट ठीक नहीं कर पाया है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है।
पीतल नगरी विद्युत केंद्र में शुक्रवार को हुए फाल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि शुक्रवार को हुए फाल्ट के चार घंटे बाद उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति समीप के पंडित नगला विद्युत केंद्र अस्थाई रूप से जोड़कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी। लेकिन शनिवार की सुबह 8 बजे पीतल नगरी के बलदेवपुरी, हनुतामर्ति, इंदिरा कॉलोनी और पीतल नगरी फीडर की बिजली आपूर्ति दोबारा हुए फाल्ट से तीन बजे तक गुल रही। कड़ी मशक्कत के बाद शाम लगभग 3 बजे बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से सुधार किया गया।
फाल्ट के चलते रात भर और शनिवार सुबह तक इलाके में बिजली आपूर्ति गुल रही। वहीं पीटीसी और दौलत बाग के बिजली आपूर्ति सुबह 10 से 2 बजे तक गुल रही। पीटीसी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं कटरा बाजार,मानपुर,कोठीवाल नगर,तालिखना रोड मोहल्ले में लोगों ने सुबह चार बजे गुल हुई बिजली आपूर्ति 9 बजे सुचारू हो सकी। बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
