Moradabad: जलते अलाव में की थिनर डालने की गलती, आग भड़की तो झुलसा युवक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत करूला इलाके में एक युवक आग से झुलस गया। झुलसे युवक के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात बढ़ी गलन में मोहल्ले में ही बने एक शादी हॉल के पास जल रही आग में हाथ ताप रहा था।तभी मोहल्ले के रहने वाले ही एक युवक ने जलती आग में ऊपर से थिनर की बोतल डाल दी जिसके बाद आग एक विस्फोट हुआ जिससे पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

करूला निवासी फुरकान को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में झुलसी हुई हालत में भर्ती कराया। जहां फुरकान ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी के मंडप के पास आग सेंक रहा था। इसी दौरान उसके एक दोस्त ने जलती आग में थिनर की बोतल डाल दी। जिससे आग की लपटें अचानक तेज हो गईं। आग की चपेट में आने से फुरकान बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

परिजन आनन-फानन में फुरकान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर कटघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जानकारी होने पर मौके पर गई थी और जिला अस्पताल भी युवक से बात की थी लेकिन पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल परिजन युवक का इलाज कराने मेरठ गए हैं।

संबंधित समाचार