Lucknow News: स्पोर्ट्स कॉलेज सेमीफाइनल में, आज बिग ब्ल्यू से होगा मुकाबला
लखनऊ, अमृत विचार: मिश्बाउल खान और साकिब अहमद के शानदार प्रदर्शन के चलते स्पोर्ट्स कॉलेज ने मिलानी फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित कर सतवंत सिंह, रवींद्र पाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज का मुकाबला शनिवार को बिग ब्ल्यू फुटबॉल क्लब से होगा। चौक स्टेडियम में खेले गए इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। खेल के आठवें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज को पहली सफलता मिली, जब मिश्बाउल खान ने साथी खिलाड़ी के सटीक पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
एक गोल से पिछड़ने के बाद मिलानी फुटबॉल क्लब ने बराबरी के लिए लगातार हमले किए, लेकिन स्पोर्ट्स कॉलेज की मजबूत और सतर्क रक्षापंक्ति को भेदने में असफल रही। मध्यांतर तक स्कोर 1-0 बना रहा। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मिलानी क्लब ने कई बेहतरीन मूव बनाए, लेकिन फिनिशिंग की कमी के चलते गोल नहीं कर सका। मैच के 38वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज के साकिब अहमद ने शानदार व्यक्तिगत कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल दाग टीम की 2-0 की बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज के पक्ष में समाप्त हुआ। लखनऊ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा, जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज का सामना बिग ब्ल्यू फुटबॉल क्लब से होगा।
