इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता: यूपी में हुए सबसे अधिक पंजीकरण, 12 से 23 जनवरी तक लखनऊ में राज्य स्तरीय मुकाबले
लखनऊ, अमृत विचार : इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत उप्र. में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय स्किल्स प्रतियोगिता के लिए तैयारी अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने 1,09,249 पंजीकरण के साथ देश में सर्वाधिक प्रतिभागियों वाला अग्रणी राज्य बनने का गौरव हासिल किया है।
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है “कौशल से सफलता की ओर, हर प्रतिभा को अवसर और पहचान”।
उन्होंने बताया कि जिला और मंडल स्तर की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब राज्य स्तरीय स्किल्स कम्पटीशन का आयोजन 12, 13, 19, 20, 22 और 23 जनवरी 2026 को लखनऊ में किया जाएगा, जबकि 24 जनवरी 2026 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रतियोगिता 20 विभिन्न स्किल्स में आयोजित की जा रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आईटीआई अलीगंज, आईटीआई मोहनलालगंज, आईटीओटी, रेमंड सेंटर, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई चारबाग, पॉलिटेक्निक (महिला), सीआईपीईटी सहित लखनऊ के विभिन्न संस्थानों में आयोजित की जा रही हैं।
