कानपुर में ब्रजेश पाठक ने गिनाई जी राम जी बिल के फायदे, कहा- विपक्ष कर रहा गुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। विकसित भारत - जी राम जी बिल के फायदे गिनाने शनिवार कानपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बिल मनरेगा से अलग है, सपा, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष जनता को भ्रमित करने में जुटा है। जबकि सच यह कि इसके जरिए ग्रामीण मजदूरों को 100 नहीं बल्कि रोजगार की 125 दिन गारंटी मिलेगी। यही नहीं अब मजदूर 60 दिन किसानों के लिए भी कार्य कर सकेंगे। इससे किसानों को दो महीने की खेती कराने के लिए मजदूरों को खोजना भी नहीं पड़ेगा। जिससे उनको वर्ष में 185 दिन रोजगार मिलेगा। 

नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मनरेगा में घोटाले व भ्रष्टाचार हुए। मजदूरों को काम करने के बाद भी समय से पैसा नहीं मिला। लेकिन, इस नए बिल के जरिए सख्त नियम बनाए गए हैं। अब एक सप्ताह में भुगतान न करने पर ब्याज सहित पैसा देना होगा। यही नहीं यदि ग्रामीण मजदूर कार्य करना चाहता है, और उसको 15 दिनों में ग्राम पंचायत से कार्य नहीं मिला तो भत्ता देना होगा।

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना मजदूरों व किसानों के हित में बनाई गई, लेकिन भ्रष्टाचार, डबल जॉब कार्ड बनाने, समय से भुगतान न करने की वजह से मजदूर परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि इन विसंगतियों की वजह से मनरेगा के जरिए औसत 50 फीसदी रोजगार मिला। ब्रजेश पाठक ने कहा कि मनरेगा में सिर्फ गड्ढा खोदने व सड़क निर्माण के कार्य कराए जा सकते थे, लेकिन नए बिल के तहत अब 4 तरह के प्रमुख कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि जल सुरक्षा, जल संरक्षण, पक्की सड़के, पक्के कार्य के साथ ही एनजीओ के ऑफिस निर्माण के साथ ही जलवायु संरक्षण का कार्य भी इसके जरिए कराया जा सकता है। प्रेसवार्ता में मंच पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, विधायक नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, अनूप अवस्थी आदि रहे।  

तालाब पर कब्जे तो दीजिए गाटा संख्या

उप मुख्यमंत्री इस दौरान कई प्रश्नों से बचते दिखे, लेकिन तालाबों पर कब्जे के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो मुझे गाटा संख्या दीजिए, लिखित में यदि तालाब है तो कब्जा करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान लाल कॉलोनी के एक तालाब पर कब्जे पर भी उन्होंने कहा कि कागज दीजिए कार्रवाई करेंगे। 

मंच पर दिखे भाजपा एलायंस के चेहरे

प्रेसवार्ता में मंच पर भाजपा की सहयोगी पार्टी के चेहरे भी दिखे। इस दौरान आरएलडी के क्षेत्रीय संयोजक सुरेश गुप्ता, अपना दल के जिला अध्यक्ष राम प्रताप पाल, सुहैल देव पार्टी के अध्यक्ष अनुज सोनी, एलजेपी के अध्यक्ष विपिन यादव, निषाद पार्टी के अध्यक्ष राज निषाद को मंच को पर जगह दी गई।

संबंधित समाचार