राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026: एकेटीयू इनोवेशन हब में सविष्कार संगोष्ठी, बेकरी-कन्फेक्शनरी प्रशिक्षण से युवाओं को मिला आत्मनिर्भरता का नया मंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार, स्टार्टअप और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।

इसी क्रम में सविष्कार अवध प्रांत लखनऊ महानगर की ओर से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) स्थित इनोवेशन हब में शैक्षणिक भ्रमण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांत प्रवासी व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय रहीं। उन्होंने युवाओं से नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण को नई दिशा दी जा सकती है।

इस अवसर पर इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महिप सिंह ने इनोवेशन हब की कार्यप्रणाली, स्टार्टअप इकोसिस्टम तथा युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सविष्कार अवध प्रांत संयोजक अंकुर अवस्थी, सविष्कार लखनऊ महानगर प्रमुख डॉ. निधि सिंह तथा श्रीराम एकेडमी के प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी उपस्थित रहे।

वहीं राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गृहविज्ञान विभाग द्वारा एमएसएमई विभाग के सहयोग से कौशल विकास व उद्यमिता के अंतर्गत छह सप्ताह का बेकरी और कन्फेक्शनरी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग की ओर से राजन तथा प्रशिक्षक के रूप में मिस्टर ब्राउन कंपनी की ज्योति उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 35 छात्राओं को बेकरी एवं कन्फेक्शनरी उत्पाद बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि आज का युवा रोजगार तलाशने की बजाय रोजगार देने वाला बन रहा है और ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करते हैं।

संबंधित समाचार