Bareilly : एसआईआर...मैपिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को भेजे नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान जिले में 220182 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई। इन मतदाताओं की सुनवाई करने के लिए बीएलओ के स्तर से मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुनवाई करने के लिए स्थान तय किए गए हैं, ताकि 2003 की सूची से मिलान नहीं होने के संबंध में मतदाताओं की बात सुनी जा सके।

मीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोक कुमार ने जारी किए आदेश में सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग न होने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। नाेटिसों पर सुनवाई करने लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदेय स्थलों का आवंटन कर दिया है। 444 मतदेय स्थलों का आवंटन किया है, जिन पर नोटिस की सुनवाई होनी है। 

मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में 12581 मतदाता हैं, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। नोटिसों पर सुनवाई के लिए नगर पंचायत शीशगढ़ का सभागार कक्ष, दुनका इंटर कॉलेज कक्ष संख्या एक, बीईओ शेरगढ़ सभागार कक्ष, मीरगंज तहसील सभागार, बीईओ मीरगंज चुरईदलपतपुर कार्यालय, नगर पंचायत मीरगंज के ईओ कार्यालय, एसडीएम न्यायालय तहसील परिसर, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय, बीईओ फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय में हाेगी।

विशेष अभियान को तीन तिथियां घोषित, चौथी डीएम तय करेंगे
बरेली : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए तीन विशेष अभियान संचालित करने के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। इसमें 18, 31 जनवरी और 1 फरवरी शामिल हैं। जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एक अतिरिक्त तिथि घोषित करेंगे। इन तिथियों में आलेख मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त श्रेणी में चिन्हित मतदाता सूची, अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक, डुप्लीकेट की सूची बूथों पर उपलब्ध रहेगी। हर मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क बनेगी और फार्म भरने में सहायता मिलेगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी तक है। मतदाताओं की सुविधा के लिए 18 जनवरी (रविवार), 31 जनवरी (शनिवार) एवं 1 फरवरी (रविवार) तिथि तय की गई हैं। चौथी विशेष अभियान तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी तय करेंगे। इन तिथियों के दौरान मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), सहायक स्टाफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेगा। फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6 ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे।

संबंधित समाचार