बलिया : रंगाई-पुताई के काम के लिए फर्जी तस्वीरें पेश करने के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के भवन में रंगाई-पुताई के काम के लिए फर्जी, कंप्यूटरीकृत तस्वीरें पेश करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले के मनियर शिक्षा क्षेत्र के दत्तपुर गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कांत गौतम को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
गौतम पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई जिला कार्यबल की बैठक में स्कूल भवन में रंगाई-पुताई के कार्य के लिए फर्जी कंप्यूटरीकृत तस्वीरें पेश करने का आरोप है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को कहा कि यह अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमितता, और कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और उदासीनता का मामला है। नगरा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और उन्हें मामले की रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
