अनुशासनहीनता पर तीन क्रिकेट खिलाड़ियों पर गिरी गाज, CAL ने लिया सख्त एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने अनुशासनहीनता के मामलों को गंभीरता से लेते हुए तीन क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अनुशासन समिति की विस्तृत जांच के बाद यह निर्णय लिया गया।

सीएएल के पीआरओ अभिजीत सरकार ने बताया कि पहले मामले में अजीत वर्मा और हिमांशु सिंह को दोषी पाया गया। दोनों खिलाड़ियों ने एक टूर्नामेंट में सीएएल की टीम से खेलने से इनकार किया और उसी टूर्नामेंट में किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस अनुशासनहीनता के चलते उन्हें 11 जनवरी से शुरू हो रहे सुबोध मेमोरियल सीनियर डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

दूसरे मामले में शौर्य सिंह को मेजर शहीद अमेय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर अनुशासनहीन व्यवहार का दोषी पाया गया। उन्हें बीबीडी लीग ए डिवीजन के दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया।

सीएएल ने तीनों खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा होने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसोसिएशन ने कहा कि खेल में अनुशासन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियमों का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार