रायबरेली : जिला अदालत से फरार हुआ बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली की जिला अदालत से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि कोतवाली नगर इलाके में एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बीती देर रात हुई मुठभेड़ में आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाहर नेट उर्फ राहुल पुत्र रमेश उर्फ रामचरन, निवासी चैन का पुरवा मजरे कुम्हड़ौर, थाना लालगंज, जिला रायबरेली के रूप में हुई है। आरोपी थाना कोतवाली नगर में दर्ज एक मामले में जिला कारागार से पेशी के दौरान फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार इनामी बदमाश मठिया से मंझर पुल होते हुए भदोखर की ओर जा रहा है। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी व सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग इलाकों के साथ ही अन्य जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार