सुलतानपुर में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र पोस्ट, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं और भागवत पुराण को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कि जिले के थाना हलियापुर क्षेत्र के उमरा निवासी अरुण कुमार तिवारी ने पोस्ट की जानकारी होने पर संबंधित मुस्लिम युवक के विरुद्ध हलियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि गौरा परानी, उमरा निवासी रज्जब अली ने 'रज्जन खान' नामक फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई है। शिकायत के अनुसार रज्जब अली ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकर उन पर आपत्तिजनक प्रश्न किए और भागवत पुराण को भी इसमें शामिल किया। प्रार्थी का आरोप है कि यह कृत्य सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और हिंदू-मुस्लिम विवाद उत्पन्न करने के उद्देश्य से किया गया है। 

तिवारी ने कहा कि इस तरह के कृत्यों से संपूर्ण हिंदू समाज आहत हुआ है और इससे हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता बढ़ सकती है। घटना 15 जनवरी, की बताई गई है, हालांकि शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से ऐसी पोस्ट डाल रहा था। 16 जनवरी को धारा 197(1), 353(2) व 67 में प्राथमिक की दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि अरुण कुमार तिवारी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी रज्जब अली को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

संबंधित समाचार