दिल्ली में घना कोहरा... उड़ानों पर पड़ रहा असर, AQI की हालात गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घने कोहरे की चादर छा गई जिससे दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई। पालम में सुबह 9 बजे हल्की धुंध के बीच दृश्यता 500 मीटर तक पहुंचकर बेहतर हुई। सफदरजंग में सुबह 9:10 बजे मध्यम धुंध के कारण दृश्यता और घटकर 200 मीटर रह गई, हवाएं शांत थीं। कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें रद्द की गई हैं। दिल्ली वालों को भीषण ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है। 

घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कई उड़ानों में देरी की सूचना है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से जांच लें। घना कोहरा के कारण बोर्डिंग प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पालम में कल रात नौ बजे दृश्यता सुधरकर 500 मीटर रही, जबकि उसी समय शांत हवाओं के बीच सफदरजंग में दृश्यता घटकर 200 मीटर रह गई थी, जहां मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने शीत लहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शुक्रवार की तुलना में थोड़ा बेहतर है। शुक्रवार को लगातार छठे दिन शीतलहर जारी रही, जिससे शहर भर में तापमान में भारी गिरावट देखी गई और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। 

हालांकि, घने कोहरे के कारण एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना रहा और दिल्ली का औसत एक्यूआई 374 तक पहुंच गया और पीएम 10 की उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) के अनुसार, आज सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 450 था, इसके बाद चांदनी चौक-दिल्ली आईआईटीएम में एक्यूआई 435 दर्ज किया गया। 

दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायुजल गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि के बाद सीएक्यूएम ने ग्रेप-III उपाय लागू किया है। सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' माना जाता है।

खराब मौसम का असर उड़ान परिचालन पर बड़े पैमाने पर पड़ता है। घने कोहरे के कारण आज तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "लखनऊ में कम दृश्यता और कोहरे के कारण उड़ान सेवा प्रभावित हो सकती है। हम मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारु रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपनी उड़ान की स्थिति हमारी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से जांचते रहें। कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीमें हर कदम पर आपकी सहायता के लिए मौजूद हैं।" उड़ानों में देरी की आधिकारिक संख्या का इंतजार किया जा रहा है। 

डीजीसीए के मानकों के अनुसार, पायलटों को 75 से 200 मीटर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) जैसी कम दृश्यता की परिस्थितियों में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे कोहरे और धुंध के दौरान निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जाता है, जिसमें विचलन, वैकल्पिक लैंडिंग और यात्रियों की सुविधा से जुड़े प्रबंध शामिल हैं। यह पूरा तंत्र एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), एयरलाइंस और नियामक के समन्वित प्रयास से संचालित होता है।

ये भी पढ़ें : 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिलाया भरोसा... सुरक्षित वापसी को लेकर उमर अब्दुल्ला का बयान, ईरान में फंसे हजारों भारतीय छात्र 

संबंधित समाचार