Bareilly: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले ने प्रदेश में किया टॉप, रंग लाई डीएम की मेहनत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली जनपद ने प्रदेश में टॉप किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने दिसंबर माह की रैंकिंग जारी की है। जिसमें विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में बरेली को प्रदेश में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में दूसरा एवं राजस्व कार्यक्रमों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम अविनाश सिंह ने इस उपलब्धि पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

दरअसल, प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए सीएम डैश बोर्ड गठित है। इसमें इंटीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारी प्रत्येक माह में किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह जारी करते हैं। 

डीएम के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप जनपद ने ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पाया। डीएम ने विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की गति में निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शाहजहांपुर और खीरी ने प्रदेश में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। पीलीभीत प्रदेश में 11 वें और बदायूं 20 वें नंबर पर आया है।

संबंधित समाचार