वाल्मीकि समाज ने राम मंदिर में दिए सोने-चांदी का उपहार : दिल्ली से आए लोगों ने रामायण और पेन भी किया समर्पित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार : वाल्मीकि समाज के 52 लोग शनिवार को दिल्ली से राममंदिर पहुंचे। जहां राम मंदिर में दर्शन-पूजन कर माता जानकी के लिए सोने का नथ, भगवान राजाराम, लक्ष्मण, हनुमान, महर्षि वाल्मीकि को चांदी से बने पांच मुकुट, भगवान श्री रामलला व वाल्मीकि के लिए दो चांदी के छत्र, हनुमान जी के लिए चांदी की गदा और वाल्मीकि के लिए चांदी से बनी रामायण व पेन भी मंदिर में समर्पित किया। इसके पूर्व राम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे वाल्मीकि समाज के भक्तों का ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्रा ने चंदन और पुष्प लगाकर स्वागत किया।

बाल्मिकी समाज दिल्ली के सरपंच शरद सागवानी ने कहा कि वाल्मीकि समाज के 52 लोगों की एक कमेटी रामलला और गुरु महर्षि वाल्मीकि जी के दर्शन करने के लिए पहुंचा है। जिसमें विश्व हिदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार भी हमारे साथ आए हुए है। समाज में समरसता को लेकर यह आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से समाज को संदेश देने का काम कर रहे है कि सनातन धर्म में कोई जाति-पात नहीं है। सब एक ही है। सभी समाज एक है। अपने चौधरी सरपंच कमेटी की ओर से राम मंदिर में भगवान श्री राम और माता जानकी समेत अन्य देवताओं के लिए राम जी के लिए वस्त्र व आभूषण लेकर आए हैं।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि गुरु वाल्मीकि ने ही दुनिया को भगवान श्री राम से परिचय कराया है। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि वाल्मिकी समाज के लोग रामलला के दर्शन करने आए थे। जहां उन्होंने वाल्मीकि जी के भी दर्शन किए है। अपने साथ भेंट करने के लिए चांदी के छत्र और अन्य उपहार लेकर आए थे। उसे समर्पित किया है।

ये भी पढ़ें : US Representatives से भारतीय राजदूत क्वात्रा ने की मुलाकात, पहलगाम आंतकवादी हमले पर एकजुटता दिखाने के लिया कहा... शुक्रिया

संबंधित समाचार