मौनी अमावस्या स्नान कल... लाखों श्रद्धालु लगाएंगे सरयू में डुबकी, सुरक्षा के बनाये गए कंट्रोल रूम
अयोध्या, अमृत विचार। मौनी अमावस्या पर्व पर कल रविवार को लाखों श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाएंगे। मेला क्षेत्र को स्नान घाट, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन व भीड़ नियंत्रण-यातायात समेत पांच जोन में बांटा गया है। सभी जोन को मिलाकर 15 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी एक मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को व सेक्टर का प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
ड्यूटियां दो पाली में लगाई गई हैं। साथ ही राम की पैड़ी स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर तैनात अधिकारी मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। अयोध्या शहर में गुप्तारघाट जोन भी बनाया गया है। सभी अधिकारी शनिवार को अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। रविवार को अयोध्या धाम में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शहर के अंदर भी यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। सरयू घाट, प्रमुख मठ मंदिरों के पास पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें :
राम मंदिर में संपूर्ण दर्शन: फरवरी से हर दिन ऑनलाइन बनेंगे 5000 पास, परिसर में जाने की होगी अनुमति
