हाईकोर्ट के पास 2500 वर्गमीटर में संविधान पार्क बनाएगा LDA, कमिश्नर ने दी मंजूरी... गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में बनेगी बर्ड एवियरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एलडीए 195 करोड़ से कराएगा विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) 195 करोड़ रुपये से शहर में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराएगा। इसमें लगभग 10 करोड़ रुपये से गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में बर्ड एवियरी बनाई जाएगी। छह करोड़ से हाईकोर्ट के पास ग्रीन बेल्ट की लगभग 2500 वर्गमीटर भूमि पर संविधान पार्क बनाया जाएगा। शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आयुक्त सभागार में एलडीए और नगर निगम के साथ हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर में सहारा ग्रुप से खाली कराई भूमि पर गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जा रहा है। इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से यहां एक इंटरैक्टिव बर्ड एवियरी विकसित की जाएगी। जोकि लगभग एक एकड़ क्षेत्रफल में फैली होगी। यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के प्राकृतिक वास के अनुसार पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा हाईकोर्ट के पास लगभग छह करोड़ की लागत से संविधान पार्क बनेगा, जो आम लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने का काम करेगा। इस पार्क में अशोक स्तम्भ, पैनल वॉल, इंडिया मैप, संसद की आकृति, म्यूरल व लैंडस्केप आदि के आकर्षक कार्य कराए जाएंगे।

गोमती नगर में आठ करोड़ से मिनी स्पोर्ट्स एरिया और लोटस पार्क बनेगा

गोमती नगर में ग्वारी फ्लाईओवर के पास ग्रीन बेल्ट की भूमि पर आठ करोड़ से मिनी स्पोर्ट्स एरिया व 8.5 करोड़ की लागत से लोटस पार्क बनेगा। वहीं, गोमती रिवर फ्रंट पर लगभग छह करोड़ से वन्डर पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जोकि खासतौर से बच्चों के लिए होगा। इसके अलावा अर्जुनगंज में पांच करोड़ से पांडव पार्क विकसित किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।

ईको-गार्डेन में पीपीपी मोड पर बनेगा इन्सेक्टोपीडिया पार्क

कानपुर रोड योजना स्थित ईको-गार्डेन में पीपीपी मोड पर इन्सेक्टोपीडिया पार्क बनाया जाएगा। लगभग 13 करोड़ से बनने वाले इस पार्क में जंगल ट्रेल होगी। साथ ही इन्सेक्ट्स की आकृति बड़े स्केल पर दर्शायी जाएगी। इन पार्कों के अतिरिक्त उर्मिला वन के विकास के लिए भी अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा अलीगंज के विभिन्न ग्रीन बेल्ट में भी हॉर्टीकल्चर आदि के कार्य कराए जाएंगे।

सुप्पा झील के लिए 2.5 करोड़ स्वीकृत, 250 ओपन जिम भी स्वीकृत

ऐशबाग स्थित सुप्पा झील का भी कायाकल्प होगा। लगभग 13 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस झील के संवर्धन व सौंदर्यीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। इससे बाउन्ड्रीवॉल, पाथ-वे, हॉर्टीकल्चर व साफ-सफाई के कार्य कराये जाएंगे। इसके अलावा फैजुल्लागंज क्षेत्र में सड़क एवं जल निकासी के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि नाले की लेवलिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही ड्रेन वॉटर के अंतिम निस्तारण के लिए कनेक्शन सुनिश्चित करें। शहर के विभिन्न पार्कों में 250 ओपन जिम स्टॉल करने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

संबंधित समाचार