Moradabad: कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, सीमांकन के बावजूद नहीं हटा कब्जा
ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के गांव हसुपुरा में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्राम हंसपुर स्थित गाटा संख्या 87 रकबा 0.0570 हेक्टेयर भूमि गांव समाज के कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जिससे रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए स्थान उपलब्ध न होने के कारण गंभीर समस्या हो रही है। प्रशासन को अवगत कराया गया था, जिस पर 5 जून 2025 को प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भूमि का सीमांकन कराया गया था। इसके बावजूद अब तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।
प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अवैध कब्जे के कारण गांव का माहौल बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
