Bareilly: कार से टकराया छुट्टा गोवंश , बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड पर बड़ी संख्या में सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश हादसे का कारण बन रहे हैं, इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी गोवंशों को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रहे। छुट्टा गोवंश शनिवार की शाम करीब 6 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कार से टकरा गया। चालक ने किसी तरह ब्रेक मारकर गाड़ी का संतुलन बनाया। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, डिप्टी सीएम को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। कार के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल दूसरी कार से उन्हें एयरपोर्ट भेजा गया।
बदायूं से लौटने के बाद लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट जाते समय पीलीभीत रोड पर बजरंग ढाबा के सामने हादसा हुआ। डिप्टी सीएम की कार से गोवंश टकराने पर उनकी फ्लीट में शामिल पुलिस प्रशासन के अफसरों के जनप्रतिनिधि घबरा गए। तत्काल डिप्टी सीएम की गाड़ी बदली गयी। इसके बाद वह राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। डिप्टी सीएम के साथ एयरपोर्ट जा रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि बजरंग ढाबे के सामने अचानक गोवंश सड़क पर आ गया और डिप्टी सीएम की कार से टकरा गया, लेकिन किसी प्रकार की किसी को चोट नहीं आई।
पीलीभीत रोड पर घूमते रहते हैं छुट्टा गोवंश
पीलीभीत रोड पर झुंड में छुट्टा गोवंश दिन-रात शहर की सड़कों पर घूमते हैं। कई बार लोग गोवंशों से टकराकर चाेटिल हो चुके हैं। हाल ही में मुख्य सचिव ने छुट्टा गोवंशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर प्रशासन, नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए थे, लेकिन अफसरों ने छुट्टा गोवंश पकड़ने के लिए अभी तक अभियान शुरू नहीं किया है।
हादसे का वीडियो भी वायरल
जिस वक्त संजय नगर मोड़ से डिप्टी सीएम का काफिला गुजर रहा था, उस समय कोई वीडियो भी बना रहा था जो अब वायरल हो रहा है, उस वीडियो में कार से गोवंश के टकराने पर जोरदार आवाज सुनाई दे रही है। कुछ लोग कार की ओर दौड़ रहे हैं। सायरन भी गूंज रहे हैं।
