इटावा : टाटा कंपनी के नकली यूरिया सप्लाई का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की इकदिल पुलिस ने टाटा कम्पनी का नकली डीईएफ यूरिया सप्लाई का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से बड़ी संख्या में नकली यूरिया के अलावा नकली रैपर भी बरामद किए गए है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि इकदिल पुलिस को भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एन एच 19 पर अड्डा निहाल स्थित अंकित यूरिया पम्प पर नकली टाटा मोटर्स की यूरिया डीईएफ बनाने का काम अंकित कुमार कर रहा है। 

स्थानीय थाना पुलिस को गुड़गांव की प्रोटेक्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जांच अधिकारी टीकेश्वर नाथ झा ने थाना इकदिल पर सूचना दी कि थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत एक पार्टी टाटा ब्राण्ड का नकली डीईएफ यूरिया ऩकली टाटा की बाल्टी में भरकर सप्लाई कर रही है। 

सूचना पर थाना इकदिल पुलिस टीम, वादी व उसकी टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा टीम द्वारा जांच की गयी तो टाटा डीईएफ की डीईएफ यूरिया की नकली भरी 248 बाल्टियां,भरी 49 बाल्टियां, खाली 189 बाल्टियां ज़खाली 171 बाल्टियां इनमें 297 भरी बाल्टी व 360 खाली बाल्टी, बाल्टियों के ढक्कन 132 पीस, टाटा मोटर्स के नकली बारकोड स्टीकर के 724 पीस, टाटा यूरिया (डीईएफ) के 2 टैंक 1000-1000 लीटर के 1 बोलेरो मैक्स, 1 इलेक्ट्रानिक पम्प मोटर पाइप बरामद हुई जिसकी जांच में सभी नकली पाया गया। 

थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा नकली यूरिया सप्लाई करने में अंकित कुमार पुत्र रघुवीर सिंह व विमलेश कुमार उर्फ बबलू यादव पुत्र प्रभुदयाल यादव को एनएच 19 अड्डा निहाल से गिरफ्तार किया गया। थाना इकदिल पर धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित) पंजीकृत किया गया। 

संबंधित समाचार