Bareilly: भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा दो लेन का आरओबी, खर्च होंगे 66.21 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

राकेश शर्मा, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की भिटाैरा रेलवे क्रॉसिंग (समपार संख्या 371 बी) पर दो लेन का ओवरब्रिज बनेगा। ओवरब्रिज निर्माण में करीब 66.21 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रदेश सरकार ने लागत में सहभागिता सहित आठ बिंदुओं पर सहमति देते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। सांसद छत्रपाल गंगवार के स्तर से की गयी पैरवी पर राज्य सरकार ने ओवर ब्रिज निर्माण की कवायद शुरू की है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा गया है कि भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग (सम्पार संख्या 371 बी) पर दो लेन का रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को रेलवे वर्क्स प्रोग्राम में शामिल करे। राज्य सरकार लागत में सहभागिता समेत आठ बिंदुओं पर सहमत है। ओवरब्रिज निर्माण में 66.21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। प्रमुख सचिव ने कहा है कि मूल प्रस्ताव रेलवे और राज्य सरकार से स्वीकृत हो जाने के बाद पहुंच मार्ग के लिए विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

पत्र में कहा गया है कि डिजाइन और आगणन में दोनों पक्षों की सहमति होगी। इसके बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। राज्य सरकार अपने हिस्से का अंशदान देने के लिए सहमत है। स्थल चयन रेलवे व उप्र राज्य सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। ओवरब्रिज का पहुंच मार्ग पुल के निर्माण के साथ किया जाएगा। राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि रेल मंत्रालय से समन्वय कर लागत सहभागिता के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराएं।

ओवरब्रिज चालू होने के बाद भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग होगी बंद
ओवरब्रिज निर्माण होने के बाद जब उसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा तब रेलवे क्रॉसिंग बंद की जाएगी। ओवरब्रिज बनने से इस क्रॉसिंग से गुजरने वाले शाही और शेरगढ़ ब्लॉकों के दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी ट्रेनों के गुजरने के दौरान जाम लगने पर क्षेत्र के लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।

संबंधित समाचार