पीलीभीत: राजीव अवस्थी जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व विद्याराम वर्मा महासचिव चुने गए
पीलीभीत, अमृत विचार। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष राजीव अवस्थी जबकि महासचिव विद्याराम वर्मा चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साथी अधिवक्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि जिला संयुक्त बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदों पर शनिवार को चुनाव अधिकारी कुलदीप सक्सेना की देखरेख में मतदान हुआ। दोपहर बाद ही मतगणना कर परिणाम की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद 50 वोट से अधिवक्ता राजीव अवस्थी विजयी घोषित किए गए। उन्हें 189 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी बाबूराम शर्मा को 139 और साबिर हुसैन अंसारी को 54 वोट पर संतोष करना पड़ा।
महासचिव पद पर अधिवक्ता विद्याराम वर्मा 142 वोट पाकर 31 वोट से जीते। जबकि सुधीर मिश्रा को 111, ज्योति प्रकाश शुक्ला को 17, ज्ञानेंद्र गौतम को 68, विनीता सक्सेना को 18, अजय किशोर शर्मा को 24 वोट मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 209 वोट पाकर अखिलेश शर्मा ने 41 वोट से जीत दर्ज की। जबकि उनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह तोमर 168 वोट पा सके। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 192 वोट पाकर संदीप रस्तोगी ने जीत दर्ज की।
जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहित सिंह यादव को 150, यशवंत कुमार को 100 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लेखराज वर्मा ने 250 वोट पाकर 121 मतों से जीत दर्ज की। जबकि संजय बरुआ को 129 मत ही प्राप्त हुए। बता दें कि सह सचिव (प्रकाशन) पद पर सैयद शाह अली हैदर जाफरी, सह सचिव (प्रशासन) पद पर निरंजन प्रसाद, सह सचिव (पुस्तकालय) पद पर कुलदीप राठौर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (कनिष्ठ वर्ग) पद पर कमलेश कुमार पाल व जयप्रकाश वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पद पर धर्मेंद्र कुमार, राजीव त्रिपाठी और अशोक पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी विक्रम दहिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों संग सेल्फी ली और नारेबाजी की गई। इस दौरान जमकर पटाखे दागे गए।
