बाराबंकी में सपा की सियासी खिचड़ी भोज: पूर्व MLC ने कराया भोज, सदर सीट पर दावेदारी को लेकर शक्ति प्रदर्शन
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर स्थित एक पैलेस में पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू का खिचड़ी भोज चर्चा का विषय बन गया। वैसे तो यह आयोजन सामाजिक समरसता और सामूहिकता का जामा ओढ़े था लेकिन सदर विधायक की इस आयोजन से दूरी, सदर क्षेत्र में राजू यादव की अचानक सक्रियता और यह कथन कि पार्टी ने क्षेत्र में काम करने को कहा है इसलिए आदेश का पालन हो रहा, एक साथ कई इशारे कर गया।
बड़ेल जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पैलेस में शनिवार को सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। पूर्व एमएलसी और सपा मुखिया के बेहद करीबी गिने जाने वाले राजेश यादव राजू के बुलावे पर कार्यकर्ता, पार्टी नेता मौजूद रहे। एक तरह से यह आयोजन जनबल का प्रदर्शन भी करता दिखा। पार्टी के अलावा अंदरूनी सूत्रों की मानें तो राजू यादव ने खिचड़ी भोज के बहाने सदर क्षेत्र में दावेदारी की नींव रख दी है।
हालांकि अभी चुनाव दूर है और कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सदर सीट पर दावेदारी की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। बाराबंकी सदर सीट पर यादव मुस्लिम समीकरण लंबे समय से भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की जोरदार जीत का कारण बनता रहा है। इसलिए यहां चुनाव लड़ने का मौका कोई छोड़ना नहीं चाहता। पूर्व एमएलसी राजू यादव का नाम पार्टी में खासा वजनदार है और उनकी जमीनी पकड़ भी मजबूत है।
ऐसे में कहा जाए कि खिचड़ी भोज सदर से दावेदारी का पहला कदम है, तो गलत न होगा। आयोजन में राजू यादव ने कहा कि पार्टी ने क्षेत्र में काम करने को कहा तो वह हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि वह डंके की चोट पर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से अपनी दावेदारी मजहूत कर रहे हैं।
खास बात यह कि इस आयोजन में सदर विधायक सुरेश यादव को बुलाया भी नहीं गया था। खिचड़ी भोज में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज समेत सपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
