बाराबंकी में खतौनी, राशन कार्ड से जुड़े मामलों का मौके पर समाधान, 262 शिकायतें प्राप्त, 39 का मौके पर निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील नवाबगंज में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं तथा जिन मामलों में तत्काल राहत संभव थी, उनका मौके पर ही निस्तारण कराया। 

वरिष्ठ नागरिक मायावती पत्नी स्व. राम मनोहर, निवासी राजपुर, ग्राम शाहपुर, परगना प्रतापगंज को खतौनी में पारित आदेश की अमलदरामद कराते हुए मौके पर ही खतौनी की प्रति उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार अरविंद कुमार निवासी बरैया तथा रजनेश कुमार निवासी सोहिलपुर के राशन कार्ड संबंधी मामलों का जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से तत्काल निस्तारण कर राशन कार्ड की प्रतियां प्रदान की गईं। 

भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर संजय निवासी टेरा दौलतपुर के प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को जांच के निर्देश दिए गए। विद्युत कनेक्शन में नाम संशोधन को लेकर राजेन्द्र प्रसाद निवासी चकसार तथा चकमार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत पर रमेश यादव निवासी पहाड़पुर कुतुलपुर के मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि विवाद, चकमार्ग, राशन कार्ड, पेंशन व आवास से जुड़े मामलों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए तथा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। 

जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 262 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील नवाबगंज में 88 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 12 का तत्काल निस्तारण किया गया। तहसील सिरौलीगौसपुर में 8 में से 3, राम सनेहीघाट में 34 में से 5, रामनगर में 37 में से 7, फतेहपुर में 41 में से 8 तथा हैदरगढ़ में 54 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।।

ये भी पढ़ें :
बाराबंकी में सपा की सियासी खिचड़ी भोज: पूर्व MLC ने कराया भोज, सदर सीट पर दावेदारी को लेकर शक्ति प्रदर्शन
 

संबंधित समाचार