मथुरा : राजस्थान से पिस्टल लाकर ब्रज में खपाने वाले 'अक्की डॉन' और पेंदू गिरफ्तार, 4 अवैध पिस्टल बरामद
मथुरा। मथुरा की थाना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं। ये तस्कर राजस्थान से कम दामों में हथियार लाकर मथुरा और आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारों की बड़ी खेप मथुरा शहर में सप्लाई होने वाली है। शनिवार 17 जनवरी की रात करीब एक बजे, कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान के पास जाल बिछाया। पुलिस ने मौके से विनोद उर्फ पेंदू (19) और अंकित उर्फ अक्की डॉन (20) को दबोच लिया। दोनों आरोपी कोसीकलां इलाके के रहने वाले हैं।
तलाशी के दौरान तस्करों के पास से कुल चार पिस्टल मिलीं, जिनमें तीन पिस्टल 32 बोर की, एक पिस्टल 22 बोर की शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। तस्करों ने बताया कि वे ये हथियार राजस्थान के मूसेपुर गांव के 'बिंदास' नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाते थे।
इस गैंग के तार हरियाणा से भी जुड़े हैं। आरोपियों के मुताबिक, पलवल के धीरज और होडल के मनोज ने उनका संपर्क बिंदास से कराया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आशना चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने कुबूल किया कि वे कम उम्र में रईसी और शौक पूरे करने के लिए इस अवैध धंधे में उतरे।
वे इन पिस्टलों को कोसी, छाता और मथुरा शहर के बदमाशों को सप्लाई करते थे। गैंग में फालिन गांव का अमन नाम का युवक भी शामिल है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि हथियार खरीदने वालों तक भी पहुंचा जा सके।
