Bareilly: कैनविज कंपनी ने महिला से 13 लाख रुपये ठगे, कन्हैया गुलाटी समेत सात पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कन्हैया गुलाटी पर लगातार ठगी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही हैं। अब बिहारीपुर निवासी महिला ने कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी पर 13 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कन्हैया गुलाटी समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिहारीपुर निवासी पूनम अग्रवाल ने बताया कि उसकी मुलाकात अनूप कुमार गुप्ता निवासी कूंचा सीताराम, थाना किला से हुई। अनूप ने उससे कहा कि वह कैनविज कंपनी के मालिक शाहदाना निवासी कन्हैया गुलाटी का खास और कंपनी में डायरेक्टर है। उसने कहा कि अगर कैनवीज कंपनी में पैसा लगाते हो तो भविष्य में काफी मुनाफा होगा। उसके बाद उसकी बातों में आकर उन्होंने अपने नाम से 3 लाख 61 हजार, बेटे हर्षित अग्रवाल के नाम से 3 लाख 54 हजार और बहन पारुल अग्रवाल के नाम से 6 लाख रुपये का निवेश कर दिया। 

काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे फायदा नहीं दिया गया। जब रुपये वापस मांगे तो तीन चेक दे दिए, लेकिन चेक खाते में लगाने पर बाउंस हो गए। महिला ने कन्हैया गुलाटी, अनूप कुमार गुप्ता, मधु गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, आशीष महाजन, किमी महाजन के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार