बदायूं: पुलिस के सामने निकली प्रभात फेरी, एसपी सिटी ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में शुक्रवार को प्रभात फेरी को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए विवाद व लाठीचार्ज के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए थे। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने एहतियातन गांव में कई थानों का पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की है। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में प्रभात फेरी निकाली गई। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने जांच शुरू की है। उन्होंने ग्रामीणों के बयान दज किए। 

प्रभात फेरी काली मंदिर से शुरू होकर मस्जिद वाले रास्ते से होते हुए दोबारा काली मंदिर पर आकर संपन्न हुई। करीब 100 से अधिक श्रद्धालु प्रभात फेरी में शामिल रहे। फेरी के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा।घटना के बाद एसएसपी बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रभात फेरी निकलवाने के लिए एक प्लाटून पीएसी और दो क्यूआरटी दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तैनात की थी। सीओ बिल्सी संजीव कुमार को राजपत्रित अधिकारी के रूप में प्रभात फेरी संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शनिवार तड़के चार बजे से ही नायब तहसीलदार बिसौली गिरिजा शंकर यादव सुरक्षा के मद्देनजर उघैती, बिल्सी, जरीफनगर, फैजगंज बेहटा, सिविल लाइन समेत आसपास के कई थानों का पुलिस फोर्स गांव में तैनात रहा। समेत कई अधिकारी गांव पहुंच गए थे।

प्रभात फेरी उसी मार्ग से निकाली गई जिससे निकालने को ग्रामीण अड़े थे। जिस मार्ग से प्रभात फेरी निकालने की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए थे उसी मार्ग से प्रभात फेरी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। सुरक्षा के मद्देनजर उघैती, बिल्सी, जरीफनगर, फैजगंज बेहटा, सिविल लाइन समेत आसपास के कई थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। जिसके बाद एसपी सिटी ने प्रभात फेरी के मार्ग का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। ग्रामीणों ने घटना से संबंधित वीडियो और फोटो भी दिखाए। 

एक महिला ने लाठीचार्ज में लगी चोट के निशान दिखाते हुए अपना बयान दर्ज कराया। महिला ने अपने बयानों में पुलिस पर आरोप लगाया कि में घर में चाय बना रही थी तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और लाठी से पीटा। जिससे उसके पैर चोट आई है। अन्य घायलों ने भी अपने-अपने बयान दर्ज कराए। घटना में घायल हुए पांच वर्षीय बच्चे के परिजनों ने भी चोट के निशान दिखाए। एसपी सिटी ने बच्चे की फोटो खींची और उससे बात की। ग्रामीणों ने घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसपी सिटी थाने पहुंचे और घटना के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की।

संबंधित समाचार