बाराबंकी : विवाद के बाद नई एजेंसी ने संभाला बारा टोल प्लाजा, पुलिस अलर्ट
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। बारा टोल प्लाजा पर शनिवार को वकीलों की हाजिरी तो नहीं रही लेकिन एजेंसी पर कड़े एक्शन के बाद नई एजेंसी ने काम संभाल लिया है। अभी सभी लेन चालू नहीं हो सके हैं क्योंकि तीन दिन के भीतर टोल तो खाली रहा ही साथ ही उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है। एक ओर वाहनों की आवाजाही रही तो दूसरी ओर सीओ की मौजूदगी में पुलिस बल सतर्क रहा।
टोल प्लाजा का कार्यभार अब इनोविजन लिमिटेड को दिया गया है। बता दें कि बुधवार को प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला की बारा टोल प्लाजा पर पिटाई के बाद उग्र हुए वकीलों ने गत शुक्रवार तक प्लाजा को ही अस्थायी प्रदर्शन स्थल बनाए रखा। एक दो नहीं बल्कि चार बार प्लाजा पर एकत्र वकीलों ने जमकर हंगामा काटा।
बार कौंसिल चुनाव के चलते सक्रिय वकील भी आते जाते रुक कर नारेबाजी करते रहे। उनकी सीओ, एसडीएम यहां तक एएसपी तक काफी बहस हुई। तीन दिन तक प्लाजा टोल फ्री व कर्मचारी विहीन रहा और करीब तीस हजार तक वाहन बेरोकटोक बिना टोल दिए गुजरते रहे। इससे एनएचएआई को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
वकीलों का विरोध और बिगड़ते हालात देख पुरानी एजेंसी का अनुबंध खत्म करने के साथ ही कई एक्शन लिए गए। नई एजेंसी ने शुक्रवार देर रात से काम शुरु कर दिया, टोल मैनेजर केके त्रिपाठी ने बताया कि सभी 18 लेन चालू करने की कोशिश है। जल्द ही सभी कैमरे भी चालू कर दिए जाएंगे। नुकसान काफी हुआ है। दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से टोल के पास ही पुलिस व पीएसी का पहरा बना रहा।
