IND vs NZ 1st ODI : शुभमन गिल ने साल 2026 में जीता पहला टॉस चुनी बॉलिंग, प्लेइंग इलेवन कर देगी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वडोदराः भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरुआती मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साल 2026 की शुरूआत के पहले मैच में शुभमन को टॉस की जीत हासिल हुई है।  भारत ने 3 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। भारतीय टीम में गिल और श्रेयस अय्यर चोट से वापसी कर रहे है। नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे हैं। टीम ने क्रिस्टियन क्लार्क को पदार्पण का मौका दिया है जबकि युवा आदित्य अशोक स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।

टीम इंडिया-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड-

डेवन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन और आदित्य अशोक

संबंधित समाचार