Lucknow News: पड़ोसी सीढ़ी लाते उससे पहले कूद गई स्कूल संचालिका... पति के अस्पताल में भर्ती, बेटी को करना था अमेरिका वापसी, आग की लपटों में फंसा पूरा परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: रवींद्रपल्ली स्थित रोहतास अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड के कारण स्कूल संचालिका मां की मौत हो गई और उनके पति गंभीर रूप से झुलस गए। उनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटा जोहराब और बेटी जारा भी आग में फंस गए थे। अमेरिका में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की सोमवार शाम की विदेश लौटने की तैयारी थी। नाना मो. हाशिम ने बताया कि जारा के अमरीका लौटने की घर में तैयारियां चल रही थीं। आग लगने की जानकारी पर बाहर निकले पड़ोसियों ने निदा को बालकनी में खड़ा देखा था। उसे नीचे उतारने के लिए लोग सीढ़ी लेने गए थे। वह लोग सीढ़ी लेकर आते उससे पहले ही निदा ने ऊपर से छलांग लगा दी। हादसे के कारण परिवार में कोहराम मचा है।

गाजीपुर थानाक्षेत्र के रवींद्रपल्ली स्थित रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 73-74 में आग लगने से खौफजदा स्कूल संचालिका ने छत से छलांग लग दी, जिससे उनकी मौत हो गई। संचालिका के प्रापर्टी डीलर , अधिवक्ता पति अम्मार रिजवी भी गंभीर रूप से झुलस गए। उनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। संचालिका की बेटी जारा और बेटा जोहराब रिजवी भी आग की लपटों में फंस गए थे। बेटा सूझबूझ दिखाकर आग से निकला और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम ने अम्मार रिजवी और जोरा को बाहर निकाला। अम्मार के हाथ व चेहरा झुलस गया था।

इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या के मुताबिक सुबह करीब 7:09 बजे कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंच गई। आग तेजी से फैलने लगी तो तीन और गाड़ियां बुलाई गईं। पांच दमकल की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से फ्लैट का प्लास्टर झड़ गया, दरवाजे-खिड़कियां और गृहस्थी का सामान जल गया।

अलमारी से मिले 11 लाख रुपये

इंदिरानगर एफएसओ कमलेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ बचाव कार्य में लगे थे। इसी बीच हजरतगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राम कुमार रावत भी पहुंच गए। कमलेंद्र को एक आलमारी से 500-500 की गड्डियों में 11 लाख रुपये और एक बंद लॉकर मिला। पुलिस और पड़ोसियों की मौजूदगी में नकदी व सामान को पास के एक डुप्लेक्स भवन में सुरक्षित कर दिया। मकान मालिक अम्मार रिजवी के ससुर मोहम्मद हाशिम बताए गए हैं।

कार्पेट पर मोमबत्ती गिरने से लगी आग

परिजन के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे निदा बुरी नजर से बचाने के लिए इबादत करने उठीं थीं। फ्लैट के पीछे वाले कमरे में बने दुआ घर में उन्होंने मोमबत्ती जलाई थी। जलती मोमबत्ती गिरने से कार्पेट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई।

संबंधित समाचार