IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
राजकोटः न्यूजीलैंड ने बुधवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि यहां की पिच बहुत अच्छी है। टीम में एक बदलाव है आज बाएं हाथ के स्पिनर जेडन लेनोक्स टीम में पदार्पण कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। कल ओस नहीं पड़ी थी। पिच थोड़ी धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी खेलेंगे। दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड एकादश: डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैक फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन और जेडन लेनॉक्स।
