राजधानी में 3 दिवसीय इंडिया फूड एक्सपो...90 कंपनियों के 115 स्टाल, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन
लखनऊ, अमृत विचार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से 16 से 18 जनवरी तक गोमतीनगर स्थित रेगलिया ग्रीन्स में इंडिया फ़ूड एक्सपो-2026 का आयोजन किया जाएगा। इस फ़ूड एक्सपो में 90 कंपनियों के 115 स्टाल लगेंगे।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और इंडिया फ़ूड एक्सपो के चेयरमैन चेतन देव भल्ला ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 16 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे 1090 चौराहे के पास रेगलिया ग्रीन्स में तीन दिवसीय फ़ूड एक्सपो का उदघाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के खाद्य प्रसंस्करण से संबन्धित उद्यमियों, निवेशकों, कृषक उत्पादक संगठनों, खाद्य प्रसंस्करण से युक्त प्लांट एवं मशीनरी के उत्पादक, स्टार्ट-अप, खाद्य प्रसंस्करण विशेषज्ञों आदि शामिल होंगे। सेमिनार का मकसद फ़ूड इंडस्ट्री को प्रमोट करना है।
इसमें मशीनरी सप्लायर, बेकरी, डेयरी, होटल किचेन उत्पाद से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। यह एक्सपो इंडस्ट्री को मार्केटिंग का प्लेटफार्म देने में मदद करेगा। प्रेस वार्ता में को चेयरमैन विकास खन्ना, अदनान दानिश सिद्दीकी, सूर्य प्रकाश हवेलिया और उप निदेशक अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे।
