बदायूं: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी बाइक
कादरचौक, अमृत विचार। एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव फरीदपुर चकोलर निवासी जुगेंद्र (30) पुत्र राम सिंह खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वह अपनी बुआ रामप्यारी के घर कादरचौक क्षेत्र के गांव लभारी से अपनी ससुराल सालारपुर जा रहे थे।
कादरचौक क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में जुगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया। तीन बेटियों और गर्भवती पत्नी कुसुम का रो रोकर बुरा हाल है। कादरचौक के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक पेड़ से टकराने से युवक की मौत हुई थी। हादसे की जांच की जा रही है।
