प्रयागराज : सड़क किनारे मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि आज सुबह धरवारा गांव के पास आशीष शर्मा (35) का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। 

घंटों बवाल और चक्का जाम के बाद परिवार वालों को आश्वासन दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक निवाई भुंडा करछना गांव का रहने वाला था। वह गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक से भड़ेवरा बाजार गया था। देर रात तक वह अपने घर नहीं लौटा इसके बाद परिवार वाले काफी परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लग सका। 

शुक्रवार की सुबह धरवारा के पा उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला और उसकी बाइक कुछ दूर पर पड़ी मिली। मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वह करछना-कोहड़ार मार्ग पर भुंडा मोड़ के पास चक्काजाम कर दिया और हंगामा करने लगे।चक्का जाम की सूचना पर करछना थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। 

लेकिन आक्रोशित भीड़ शांत नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस उपायुक्त करछना ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया और यातायात सामान्य हो सका। मामले में घर वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। 

संबंधित समाचार