ईरान संकट पर पुतिन-नेतिन्याहु की चर्चा... ईरानी राष्ट्रपति को लगाया फोन, मध्यस्था को लेकर कही ये बात   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

माॅस्को। रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत की और पश्चिम एशिया की स्थिति एवं ईरान से जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के अनुसार पुतिन ने पश्चिम एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक और राजनयिक प्रयासों को तेज करने के पक्ष में रूस के रुख को दोहराया। 

बयान में कहा गया है कि पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशक्यान से भी टेलीफोन पर बात की। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि पुतिन क्षेत्र में तनाव को कम करने के उद्देश्य से प्रयास जारी रखेंगे। 

उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में तनाव अभी भी चरम पर है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर हमले के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। 

इस बीच विरोध प्रदर्शनों के कम होने के बाद ईरान ने फिर से अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है। एक अन्य घटनाक्रम में अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है। 

ये भी पढ़ें : 
UP Board: यूपी बोर्ड में बड़ा बदलाव, कक्षा 9 और 11 में पढाई के साथ ये विषय भी पढ़ेंगे छात्र

संबंधित समाचार